Virtual Autism Recovery Time | Virtual Autism Symptoms In Hindi | वर्चुअल ऑटिज्म रिकवरी टाइम

2024-02-03 840

वर्चुअल ऑटिज्म दरअसल ऐसी स्थिति है जिसमें मोबाइल और स्मार्टफोन, टीवी या कंप्यूटर पर ज्यादातर वक्त बिताने वाला बच्चा दूसरों से बातचीत करने में दिक्कत महसूस करने लगता है. ये स्थिति सवा साल से छह साल तक बच्चों में ज्यादा देखी जा रही है. चूंकि बच्चे ज्यादातर वक्त मोबाइल या टीवी के सामने बिताते हैं तो वो बोलने, बात करने या बात को समझने में दिक्कत महसूस करने लगते हैं. ऐसे बच्चों का स्पीच डेवलपमेंट नहीं हो पाता. वो दूसरों के सामने या दूसरों से बातचीत करने में सहज नहीं हो पाते और उनका सामाजिक दायरा कमजोर होने लगता है. सारा दिन जब बच्चा टीवी या मोबाइल के आगे बैठता है तो उसका दिमाग उसी तरह व्यवहार करने लगता है. वो बाकी लोगों से आंखें मिलाने में कतराता है, बातचीत में दिक्कत होने के साथ साथ बच्चे का इंटेलिजैंस लेवल भी कमजोर होने लगता है. ऐसी स्थिति को ही वर्चुअल ऑटिज्म कहा गया है.

Virtual autism is actually a condition in which a child who spends most of his time on mobile, smartphone, TV or computer starts having difficulty in interacting with others. This condition is seen more in children between 1.25 and 6 years of age. Since children spend most of their time in front of mobile or TV, they start feeling difficulty in speaking, talking or understanding things. Speech development of such children is not possible. They are not comfortable in front of others or talking to others and their social circle starts weakening. When a child sits in front of a TV or mobile all day, his brain starts behaving in the same way. He hesitates to make eye contact with other people, along with difficulty in conversation, the intelligence level of the child also starts weakening. Such a condition has been called virtual autism.

#VirtualAutismRecoveryTime #VirtualAutismSymptoms #VirtualAutismTreatment #VirtualAutismTherapy #VirtualAutismCure #VirtualAutismSigns
~HT.99~PR.111~ED.120~